(तर्ज-जनम जनम साथ है तुम्हारा हमारा)
जनम-जनम से दास मै
बालाजी तुम्हारा-२
जब-जब मेने तुम्हे पुकारा,
तुमने दिया सहारा,
जनम-जनम से दास मै……..
भक्ति करू मै आपकी,
माँ अंजनी के प्यारे,
झांकी निहारु आपकी,
मै तो साँझ सवेरे,
आपकी सेवा से बाला,
चलता मेरा गुजारा।
जनम-जनम से दास मै…….
तुम वीरो के वीर हो,
शिव अवतार तुम ही हो,
दिन दुखी के वीरबली,
पालनहार तुम्ही हो,
भवसागर से भक्त जनो को,
तुमने पार उतारा।
जनम-जनम से दास मै…….
अब राजू की और भी,
करदो एक इशारा,
हो जाए खुश हाल,
ये दुःख संकट का मारा,
राजू बिना अब रैना कटते,
ले के नाम तुम्हारा।
जनम-जनम से दास मै………..
भजन भंडार एप्प डाउनलोड करे- भजन भंडार