
डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा भजन
(तर्ज – झिलमिल सितारों का आंगन होगा)
डम-डम डमरू बजाना होगा,
मेरे भोले बाबा तुझको आना होगा।
माँ गोरा संग गणपतजी का आना होगा।।
डम-डम डमरू बजाना होगा…….
बेल पत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएगे,
केसरिया चन्दन माथे तिलक लगायेंगे।
भक्तो को दरश दिखाना होगा।।
डम-डम डमरू बजाना होगा…….
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला हो,
हाथ में त्रिशूल गले सर्पो की माला हो।
नंदी पे चढ़ के आना होगा।।
डम-डम डमरू बजाना होगा…….
कल्याण कारी भोले नाथ तुम हमारे हो,
दुःख हो या सुख हो हम सबके सहारे हो।
नैया को पार लगाना होगा।।
डम-डम डमरू बजाना होगा…….
देवो के देव महादेव आप आये हो,
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए हो।
भक्ति से शिव को मनाना होगा।।
डम-डम डमरू बजाना होगा…….
डम-डम डमरू बजाना होगा,
मेरे भोले बाबा तुझको आना होगा।।