जय बजरंग बाला,
प्रभु जय बजरंग बाला,
कपि केसरी के नंदन,
अंजनी के लाला,
जय बजरंग बाला……
अंग सिंदूर सुहावे,
गल मोतियन माला,
प्रभु गल मोतियन माला,
मस्तक मुकुट बिराजे,
मस्तक मुकुट बिराजे,
जग में उजियाला,
जय बजरंग बाला……
जय शंकर अवतारी,
वरदानी स्वामी,
प्रभु वरदानी स्वामी,
भक्तो के दुःख हरता,
भक्तो के दुःख हरता,
वीरो में नामी,
जय बजरंग बाला……
अष्ट सिद्ध नव निधि के,
जग में तुम दाता,
प्रभु जग में तुम दाता,
करो कृपा है स्वामी,
करो कृपा है स्वामी,
सालासर नाथा,
जय बजरंग बाला……
कंचन कलश विराजे,
शिखर ध्वजा सोहे,
प्रभु शिखर ध्वजा सोहे,
मणि मंदिर की शोभा,
मणि मंदिर की शोभा,
भक्तन मन मोहे,
जय बजरंग बाला……
राम नाम के प्रेमी,
भक्ति सुधा माता,
प्रभु भक्ति सुधा माता,
कृपा दास मोहन पर,
कृपा दास मोहन पर,
किन्ही सुख दाता,
जय बजरंग बाला……
यह आरती हनुमान जी की,
जो कोई नर गावे,
प्रभु जो कोई नर गावे,
राम कृपा से भजनी,
राम कृपा से भजनी,
सुख सम्पति पावे,
जय बजरंग बाला……
भजन भंडार