
जिंदगी भर की कमाई,
सब पड़ी रह जाएगी -२
हे तिजोरी में जो दौलत,
सब धरी रह जाएगी
फूल सा चेहरा तुम्हारा,
पल में मुरझा जायेगा,
होठ काले पढने पर,
तेरी नजर झुक ना जाएगी
जिंदगी भर की कमाई……..
मात पिता और भाई बन्धु,
तिरिया तेरी रोएगी ,
जब तेरी डोली को बंदे,
कंधे उठा ली जाएगी
जिंदगी भर की कमाई……..
शमशान में जलती तेरी,
चिता बना दी जाएगी ,
हीरा जैसी देह में प्यारे,
फिर आग लगा दी जाएगी
जिंदगी भर की कमाई……..
नाम रट भोले का बंदे,
क्यू बनता नादान हे ,
हरी भजन से बंदे तेरी,
प्रभु भजन से बंदे तेरी,
काया पलट हो जाएगी
जिंदगी भर की कमाई……..
जिंदगी भर की कमाई,
सब पड़ी रह जाएगी -२
हे तिजोरी में जो दौलत,
सब धरी रह जाएगी
भजन भंडार