(तर्ज – झीनी झीनी उड़े रे गुलाल )
लाल लाल उड़े रे गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में
बालाजी तेरे मंदिर में बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे रे
कोई चढ़ावे चंपा चमेली
और मैं चढ़ाऊ फूल लाल बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल
कोई चढ़ावे केसर रोली
मैं चढ़ाऊं सिंदूर लाल बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल
कोई चढ़ावे पेड़ा बर्फी
मैं चढ़ाऊ लड्डू 4 बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल
कोई चढ़ाए पीला पितांबर
मैं चढ़ाऊं चोला लाल बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल
कोई कराए गीता रामायण
मै कराऊं सुंदरकांड बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल
कोई जाए मंदिर शिवालय
मैं जाऊं सालासर धाम बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल
भजन भंडार के साथ जुड़े- भजन भंडार