बूटी हरि के नाम की,
सब को पीला के पी,
पीने का अगर शोक है,
सबको पीला के पी,
ब्रह्मा ने चारो वेद की,
पुस्तक बना के पी,
शंकर ने अपनी जटा में,
गंगा रमा के पी,
बूटी हरि के नाम की,
सब को पीला के पी,
नरसी ने छप्पन करोड़ की,
माया लुटा के पी,
मोर ध्वज ने अपने पुत्र पर,
आरा चला के पी,
बूटी हरि के नाम की,
सब को पीला के पी,
मीरा ने जहर के प्याले को,
अमृत बना के पी,
बाली ने चोट बाण की,
सीने पे खाके पी,
बूटी हरि के नाम की,
सब को पीला के पी,
बजरंग बली ने रावण की,
लंका जला के पी,
पीने का अगर शोक है,
सबको पीला के पी,
बूटी हरि के नाम की,
सब को पीला के पी,
हमारे व्हाट्सअप्प ग्रुप में जुड़े – भजन भंडार