सांवरिया के आगे खड़ा हूँ,
कर जोड़,
मायरो भरेला म्हारो,
नागर नंदकिशोर,
तेरी ही दया से कान्हा,
करी रे कमाई,
तेरी ही दया से नानी,
हुयी है पराई,
नरसी के कलेजे की,
नानी बाई कोर,
मायरो भरेला म्हारो,
नागर नंदकिशोर,
तेरे ही भरोसे मैंने,
तम्बूरा उठाया,
तेरे ही भरोसे कान्हा,
लोग हसाया,
नाचता फिरू मैं जहां में,
चारो ओर,
मायरो भरेला म्हारो,
नागर नंदकिशोर॥
घर घर मांगू रोटी,
खड़ा खड़ा खाऊ,
नानी भाई को मायरो मैं,
कैसे भर पाऊ,
बाबुल के कलेजे में,
उठे है हिलोरे,
मायरो भरेला म्हारो,
नागर नंदकिशोर,
कृष्ण कन्हिया जब,
सह नहीं पाए,
गठड़ी उठा के प्रभु,
दौड़े चले आए,
खजाना लुटाए भवर,
चित्त चोर,
मायरो भरेला म्हारो,
नागर नंदकिशोर,
भजन भंडार
4 thoughts on “सांवरिया के आगे खड़ा हूँ भजन लिरिक्स”