दीवाना तेरा आया,
भोले तेरी नगरी में,
नजराना दिल का लाया,
भोले तेरी नगरी में,
में दीवाना दीवाना,
मस्ताना हो गया,
आते है तेरे दर पे,
द्वनिया के नर और नारी,
में भी मांगता लाया,
भोले तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा…..
तेरे दर पे सब बराबर,
कोई बड़ा ना छोटा,
झोली में खाली लाया,
भोले तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा…..
देवो के देव महादेव,
तेरी महिमा न्यारी,
दिया प्रेम का जलाया,
भोले तेरी नगरी में,
दीवाना तेरा…..
दीवाना तेरा आया,
भोले तेरी नगरी में,
नजराना दिल का लाया,
भोले तेरी नगरी में,
में दीवाना दीवाना ,
मस्ताना हो गया,
भजन भंडार के साथ जुड़े- भजन भंडार