जय जय जय बजरंगी बाला,
तोड्या गढ़ लंका रा ताला,
थारी महाबलवन्ती माया रे,
हनुमत देवता,
तू तो माँ अंजनी को जायो,
तू तो पवना रो पुत्र कहलायो,
तू तो सब देवन मन भायो,
हनुमत देवता,
जय जय जय बजरंगी बाला……..
सोवे लाल लंगोटा भारी,
कर में गदा की शोभा न्यारी,
झूमे पूछ गगन में थारी,
हनुमत देवता,
जय जय जय बजरंगी बाला……..
सागर लांग गयो कपि राही,
सीता माँ को धीरज बंधाई,
भेजी सैलानी रघुराई,
हनुमत देवता,
जय जय जय बजरंगी बाला……..
कारज रामचंद्र जी के सारे,
मूर्छित रण में लक्ष्मण प्यारे,
बूंटी लायो पवनकुमार,
हनुमत देवता,
जय जय जय बजरंगी बाला……..
बाला आज सभा में बुलाऊ,
झुक-झुक चरणों में शीश नमाऊं,
में तो मन चायो वर पाउ,
हनुमत देवता,
जय जय जय बजरंगी बाला……..
झट से आवो बजरंग बाला,
दो दुश्मन के सर भाला,
तुम तो कालन के सर काला,
हनुमत देवता,
जय जय जय बजरंगी बाला……..
भजन भंडार