लखनवा नहीं जाना,
के जी ना लगे,
उठ के खड़ा हो लक्ष्मण भैया,
के जी ना लगे,
सुन ले लक्ष्मण भैया,
रोएगी तेरी मैया चला आये,
मुखड़ा दिख लाऊंगा कैसे,
के जी ना लगे,
लखनवा नहीं जाना……………….
सुन ले ए बजरंगी,
अब तू ही मेरा संगी चला आये,
ला कर दे सरजीवन बूँटी,
के जी ना लगे,
लखनवा नहीं जाना……………….
सरजीवन बूँटी लायी,
लक्ष्मण को घोल पिलाई उठ जारे,
अब तो आजा रे लक्ष्मण भैया,
के जी ना लगे,
लखनवा नहीं जाना……………….
सुन ले ए लक्ष्मण धारी,
तेरी महिमा वरणी न जाई चला आ रे,
भव सागर में नैया डोले,
के जी ना लगे,
लखनवा नहीं जाना……………….
लखनवा नहीं जाना,
के जी ना लगे,
उठ के खड़ा हो लक्ष्मण भैया,
के जी ना लगे,
भजन भंडार के साथ जुड़े- भजन भंडार