घायल की गत घायल जाणे,
जे कोई घायल होय,
ओ भयी री में तो प्रेम दीवानी,
मेरो दर्द न जाने कोय,
सूली ऊपर सेज पिया री,
मिलनो किण विध होय,
ओ भयी री में तो प्रेम दीवानी,
मेरो दर्द न जाने कोय,,
हीरा की गत जोहरी जाणे,
जो कोई जोहरी होय,
ओ भयी री में तो प्रेम दीवानी,
मेरो दर्द न जाने कोय,
दर्द की मारी वन-वन डोलू,
वेद्य मिल्यो ना कोय,
ओ भयी री में तो प्रेम दीवानी,
मेरो दर्द न जाने कोय,
मीरा की तो पीड मिटेगी,
ओ वेद सांवरिया होय,
ओ भयी री में तो प्रेम दीवानी,
मेरो दर्द न जाने कोय,