
-सती सुलोचना का भजन-
श्रीराम के दरबार मे मारा गया मेरा पति,
मारा गया मेरा पति, मारा गया मेरा पति,
श्रीराम के दरबार मे मारा गया मेरा पति……..
1. दवात कलम और स्याही मंगवा दो,
उसपे लिख दु रति – रति,
मेरे पति को लक्ष्मण ने मारा,
वो है जनम का बाल जति,
श्रीराम के दरबार मे मारा गया मेरा पति……..
2. मेरे पति का शीश मंगा दो,
संग में हो जाऊं मैं सती,
राम के दरबार मे,
मारा गया मेरा पति,
श्रीराम के दरबार मे मारा गया मेरा पति……..
3. ससुरा मेरा जनम का बेरी,
वो हर लाया सिया सति,
मेरे ससुर का नाश जाज्यो,
उसने मराया मेरा पति,
श्रीराम के दरबार मे मारा गया मेरा पति……..
4. सुलोचना की या ही विनती,
सुण जो सिरजन हार जी,
शरणे आया री लजा राख जो,
चारभुजा रा नाथ जी,
श्रीराम के दरबार मे मारा गया मेरा पति……..