
भोले बाबा ने डमरू बजाया,
मोरा अंग- अंग मुस्काया,
ओ पर्वत पर शोर मचाया मचाया,
भोले शिवजी ने डमरू बजाया,
भोले पिते हे भंग,
उनकी जटा में गंग,
देखो गंग- गंग लहराया,
जी लहराया,
मोरा अंग- अंग मुस्काया,
भोले बाबा ने डमरू…….
भोला ओढ़े मृग छाल,
गले में है सर्पो की माल,
कैसा सुंदर रूप बनाया,
जी बनाया,
मोरा अंग अंग मुस्काया,
भोले बाबा ने डमरू……..
भोले शिवजी भी आए,
संग पार्वती भी लाए,
देखो गणपति गोरा आया,
जी आया,
मोरा अंग अंग मुस्काया,
भोले बाबा ने डमरू…….
बम-बम भोले महराज,
राखो भक्तो की लाज,
भक्तो ने तेरा गुण गाया,
जी गाया,
मोरा अंग अंग मुस्काया,
भोले बाबा ने डमरू…….
अन्य भजन- चम् चम् चमके चुनरी भजन लिरिक्स,मेरी नैया में लक्ष्मण राम के नदिया धीरे बहो भजन लिरिक्स, थाली भरकर लायी रे खीचड़ो भजन लिरिक्स, थाने या कई सूजी रे राधा का रसिया भजन लिरिक्स, धन धन आंबे जोगणिया रानी भजन लिरिक्स,राधा सुनी सुनी लागे म्हारा शयाम बिना भजन लिरिक्स, आया म्हे थी नगरीया भजन लिरिक्स, म्हारा जूना जोशी राम मिलान कद होसी भजन लिरिक्स, झीनी झीनी उड़े रे गुलाल भजन लिरिक्स, बन्नो म्हारो शंकर भोलेनाथ भजन लिरिक्स, भक्तो को दर्शन दे गयी रे भजन लिरिक्स, ऐसी लगी लगन मीरा हो गयी मगन भजन लिरिक्स, कभी धुप तो कभी छाव भजन लिरिक्स, समय का एक पहिया चलता है भजन लिरिक्स, यह प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे भजन लिरिक्स, सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है भजन लिरिक्स, यह माना बालाजी तुम दिलदार हो भजन लिरिक्स, यशोमति मैया से बोले नंदलाला भजन लिरिक्स, मेरी लगी शयाम संग प्रीत भजन लिरिक्स, भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे लिरिक्स