दरश दे दो तुम्हारा क्या बिगड़ जाएगा श्याम,
मेरे भी अरमान दिल के पूरे हो जाएगा श्याम।।
1. दरश दे दो तो तुम्हारी है महरबानी बड़ी,
वरना घबरा कर किसी दिन दम निकल जाएगा श्याम।।
दरश दे दो तुम्हारा क्या बिगड़ जाएगा श्याम………
2. डूबने वाले को बस थोड़ा सहारा चाहिए,
फिर तो वह गहरे भँवर से पार हो जाएगा श्याम।।
दरश दे दो तुम्हारा क्या बिगड़ जाएगा श्याम………
3. चाहे कितना भी हो पापी स्वर्ग में ही जाएगा,
जब तेरा दामन किसी के हाथ आ जाएगा श्याम।।
दरश दे दो तुम्हारा क्या बिगड़ जाएगा श्याम………
4. ए मानुष अब छोड़ गोकुल की तमन्ना छोड़ दे,
भक्ति में होगा असर तो आप ही आएंगे श्याम।।
दरश दे दो तुम्हारा क्या बिगड़ जाएगा श्याम………