
ब बम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर,
काज सवारों- काज संवारो,
भोले भक्तो के रखवाले-मतवाले,
ब बम बम भोले शंकर…….
महिमा तुम्हारी भोला सबसे निराली,
खाली ना जाए कोई दर से सवाली,
जो माँगा सो दे दिया रे,
भोलेनाथ मेरे रखवाले……
भक्त रावण को तूने लंका दे दिनी,
भागीरथ को तूने गंगा दे दिनी,
गँगा दे कर कुल तार दिया रे,
भोलेनाथ मेरे रखवाले……
रामचंद्र जी को तूने धनुष दे दीना,
भष्मासुर को तूने वर दे दीन्हा,
भस्म कड़ा दिया जिन्हे सोच लिया रे,
भोलेनाथ मेरे रखवाले……
नारद को वीणा दे दिनी,
गंधर्वो को राग दे दिना,
ब्रहामण को कर्म काण्ड दिया रे,
भोलेनाथ मेरे रखवाले……
सबदेवो में भोला आप बड़े है,
भक्त पुकारे भोला आन खड़े हो,
शिव मंडल है दास तिहारा,
भोलेनाथ मेरे रखवाले……
ब बम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर,
काज सवारों- काज संवारो,
भोले भक्तो के रखवाले-मतवाले,
ब बम बम भोले शंकर…….